• Helpline No :
  • |
  • Email: admissions@igu.ac.in
  • A+
  • A
  • A-
IGU

आईजीयू में 30 जनवरी को होगा "राष्ट्रीय संगोष्ठी" का आयोजन।

Published on: 14 Jan 2026

*आईजीयू में 30 जनवरी को होगा "राष्ट्रीय संगोष्ठी" का आयोजन।*


इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के विधि विभाग द्वारा “वाक् एवं अभिव्यक्ति का अधिकार और उसकी सीमाएँ” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी/सेमीनार का आयोजन 30 जनवरी 2026 को किया जा रहा है। यह संगोष्ठी हाइब्रिड मोड में आयोजित होगी, जिसका स्थल विश्वविद्यालय परिसर स्थित मूट कोर्ट रूम, यूआईइटी भवन रहेगा। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह तथा अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रोफेसर सुनील कुमार करेंगे। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. देविंदर सिंह, कुलपति, डॉ. भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, सोनीपत तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. कविता ढुल, विधि विभाग, एम.डी.यू., रोहतक से शिरकत करेंगी। मुख्य वक्ता प्रो. भारत, डीन, यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज़, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ होंगे। इसके अतिरिक्त प्रो. अशोक कुमार (डीन, लॉ फैकल्टी, सीडीएलयू, सिरसा), प्रो. धर्मपाल सिंह पुनिया (विधि विभाग, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़), प्रो. सुनीत के. श्रीवास्तव (इगनू, दिल्ली) तथा श्री मिंदरजीत यादव (एडिशनल एडवोकेट जनरल, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़) रिसोर्स पर्सन के रूप में विचार प्रस्तुत करेंगे। विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर तेज सिंह ने बताया कि संगोष्ठी का उद्देश्य संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के विविध आयामों तथा उसकी सीमाओं पर गहन विमर्श करना है। डिजिटल युग में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, सोशल मीडिया नियमन, घृणास्पद भाषण, फेक न्यूज़, मीडिया ट्रायल और न्यायालय की अवमानना जैसे मुद्दों पर विद्वानों, अधिवक्ताओं, शोधार्थियों और छात्रों को विचार-विमर्श का अवसर मिलेगा। कुलपति प्रो. असीम मिगलानी ने कहा कि यह संगोष्ठी छात्रों और शोधार्थियों को संवैधानिक मूल्यों की गहराई से समझ विकसित करने का अवसर प्रदान करेगी। कुलसचिव प्रो. दिलबाग सिंह ने इसे विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता और सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम में पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।